समय के साथ साथ हमारे बिजनेस करने के तौर तरीको में भी काफी बड़े बदलाव आए नई नई तकनीकों द्वारा बड़े से बड़े काम जिनके लिए हमे बड़े बड़े शहरों के धक्के खाने पड़ते थे। वो काम हम घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए आसानी से कर/करा रहे है। डिजिटल करेंसी ने तो मानो सबकी दुनियां ही बदल कर रख दी आज हम बात करेगे अपने ऐसे भाइयों के लिए जिनके पास अपना कंप्यूटर है और वो कंप्यूटर के जरिए कुछ ना कुछ कार्य कर ही रहे है। ऐसे साथियों के लिए हम लेकर आए है। एक ऐसी कंपनी जो आपके हर वो काम करके देगी मामूली खर्च पर जो हम हजारों रुपए खर्चा करके करा रहे है।
जी हां हम बात कर रहे है। देश की सबसे बड़ी कंपनी TAXWAY एक कर सलाहकार कंपनी की इस कंपनी ने TAXATION, MEDIA PUBLICATION & PRINT EDUCATION, IT, FOOD & RESORT, GROOMING & WELLNESS, BUSINESS CONSULTANT, CLUB & LITERATURE, RETAIL इत्यादि क्षेत्रो में अपनी सफलता का परचम फैलाया हुआ है। इस कंपनी के जरिए आप मामूली सी रकम खर्च करके घर बैठे 50 हजार से एक लाख रूपए महीना तक कमा सकते है। कंपनी के जरिए आप PANCARD ONLINE, INCOME TAX RETURN, GST REGISTRATION & RETURN, COMPANY REGISTRATION & ROC WORK, सहित 200 से भी अधिक सर्विस प्राप्त कर सकते है।
कंपनी ने ई-टैक्स-वे-योजना अंतर्गत एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी हुई है। कंपनी से जुड़ने के बाद कंपनी आपको अपना पोर्टल उपलब्ध कराती है जिसमे कंपनी द्वारा दी जा रही सभी सर्विस, उन सभी सर्विस के रेट सहित कौन कौन से दस्तावेज़ आपको पोर्टल पर अपलोड करने है सभी की सूची दर्ज की हुईं है। आपको अपने जिस भी कार्य का ऑर्डर करना है
पोर्टल पर स्लेक्ट करे ओर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे आपके सभी कार्य कंपनी खुद करके देगी तो बनिए एक कर सलाहकार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर और दीजिए अपने सपनों को उड़ान कंपनी 29 सितंबर को एक दो दिवसीय सेमिनार अजमेर राजस्थान में करने जा रही है जिसमें रहने, खाने पीने की सब सुविधाएं कंपनी की और से मुहैया कराई जाएगी आप भी यदि इस कंपनी का हिस्सा ( पार्टनर) बनकर काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द अपनी सीट बुक कराए
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment