उत्तराखंड की सरजमीं पर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के जनाब हसीनुद्दीन साहब के फरजंद कतिफुद्दीन ने Jee Mains 2024 के एग्जाम में 99.69% से क्वालीफाई किया जिसमें उनको NIT रोडकिला (ओडिशा) में एडमिशन मिला, कतिफुद्दीन द्वारा अपने परिवार और शहर सहित रुड़की शहर का नाम तो रोशन किया ही साथ ही पूरे भारत में मुल्तानी लोहार बिरादरी का सर भी फख्र से ऊंचा किया है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मो0 आलम साहब ने इस बच्चें को संस्था द्वारा दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान मुल्तानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट कतिफुद्दीन, के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। मुल्तानी समाज न्यूज रूड़की, उत्तराखंड से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment