Friday, July 12, 2024

गुजरात के भरूच में नाम मात्र पदों के लिए हजारों केमिकल इंजीनियर पहुंचे

 


गुजरात के भरुच में मात्र 40 पदों के लिए हजारो केमिकल इंजीनियर पहुंचे।


अमृतकाल और गर्व के माहौल ने बेरोजगारी की बात करने की गुंजाइश ख़त्म कर दी है ! थोड़ी सी सेलरी के लिए इतने उम्मीदवारों का पहुंचना बताता है कि बिकाऊ मीडिया अपनी चुनचुनाती रौशनी में आम नागरिकों के संघर्ष और दर्द को कितनी सफलता के साथ दफ़न कर रहा है। 




कुछ ही समय पहले ' हिन्दू ' अखबार ' ने आंकड़ा दिया है कि एक सनक के लिए नोट बंदी - जीएसटी जैसे मास्टर स्ट्रोक ने देश की अर्थव्यवस्था को ग्यारह लाख करोड़ और इनफॉर्मल सेक्टर से एक लाख साठ करोड़ जॉब्स का नुकसान किया है।

No comments:

Post a Comment