Saturday, May 7, 2022

अजमेर, अंदरकोट में छाई ग़म की लहर, अंदरकोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान का हुआ इंतेक़ाल

 


अजमेर 7/5/2022
अन्दर कोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान का निधन, इन्तेकाल,
 लगातार 2013 से पंचायत के अध्यक्ष पद पर रहे  व कोरोना काल मैं लोगों की बहुत मदद की हाल ही हुए नगर निगम चुनाव मैं वार्ड 11 से आपने पुत्र अज़हर खान को निर्दलीय चुनाव जिता कर पार्षद बनवाया, 

कांग्रेस नेता एस एम अकबर के ससुर मंसूर खान अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ कर गए हैं।पत्नी राशिदा खान और  2 बेटे  मज़हर खान और अज़हर खान है। छोटा दामाद अज़हर इक़बाल है। 2 बेटियां  हैं। बड़ी बेटी तरन्नुम खान को उच्च शिक्षा दिलाई और उसने एम डी एस यूनिवर्सिटी से टॉप कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

मंसूर खान के निधन से पूरे पंचायत अन्दर कोटियान मैं शौक की लहर है,पूरे दरगाह क्षेत्र के लोग उनके जनाज़े मैं उमड़ पड़े ,कल रविवार 8/5/2022 को दोपहर 2 बजे अन्दर कोट हताई पर सोयम की फ़ातिहा रखी गई है।

No comments:

Post a Comment