Friday, May 6, 2022

पिरान कलियर दरगाह संबंधित कर्मचारीगण हमेशा किसी ना किसी वजह से हमेशा बने रहते हैं चर्चा में


विश्वविख्यात पिरान कलियर में साबिर ए पाक की दरगाह के साथ साथ अन्य दरगाह भी है। जहां पर आस्थावान अपनी मन्नत मुरादे लेकर दूर दराज से आते हैं। इस बार ईद पर नौचंदी जुमेरात पर काफ़ी संख्या में श्रद्धालु पिरान कलियर दरगाहों पर अपनी मन्नत मुरादे लेकर आए लेकिन शायद दरगाह प्रबधक तंत्र को नौचंदी जुमेरात को लेकर काफ़ी संख्या में आने वाले जायरीनों का आभास नहीं था

या फिर दरगाह प्रबंधक तंत्र द्वारा साफ़ सफ़ाई व्यवस्था पर अपने सफ़ाई कर्मचारीगण को सूचित करना भूल गए जिसका खामियाजा दरगाह पर आने वाले जायरीनों को भुगतना पड़ा वहीं दूसरी और देखा गया की दरगाह कर्मचारियों द्वारा जायरीनों से अवैध रूप से वसूली भी की गई। जिस तरफ़ शायद दरगाह पर ड्यूटी कर रहे किसी भी सुपरवाइजर या लेखाकार महोदय तक का ध्यान केंद्रित नहीं हुआ जिसके चलते दरगाह परिसर में सफाई व्यवस्था की जगह कीच

ड़ देखने को मिला या अवैध रूप से वसूली में लगे कर्मचारीगण फिलहाल क्षेत्रवासियों व दरगाह पर आए आस्थावानों में काफ़ी रोष व्याप्त है। अब देखना ये है की इस घटना के बाद दरगाह प्रबंधक तंत्र अपनी कुंभकर्णी नींद से जागता है या ये सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा इस आस्था की नगरी में।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment