Wednesday, August 17, 2022

आजादी के 75 वें जश्न पर ट्रस्ट की और से बिरादरी के लिये नई सौगात, शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट से नवाज़ा जायेगा, पूरी खबर पढ़े

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का आजादी के अमृत महोत्सव का एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम के निवास पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अमीर अहमद ने की और कार्यक्रम का संचालन स्वंम मो0 आलम ने किया, हमेशा की तरह इस कार्यक्रम का आगाज़ भी कुरआन की तिलावत से किया गया और छत पर तिरंगा फहराया गया व राष्ट्रगान हुआ, ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम ने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से आजादी के 75 वर्ष स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और दुआ की कि अल्लाह इस 76 वें वर्ष में हमारा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा और प्यार मोहब्बत बढ़े, हम सब भारतवासी संगठित हो और एक श्रेष्ठ महान भारत का संवैधानिक निर्माण करें/कराए ।

मो0 आलम ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के बल पर हम अपने भविष्य का उच्च निर्माण कर सकते है, और शिक्षा को दुनियां की सबसे बड़ी शक्ति बताया उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर बड़े से बड़े संकट/चुनोतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करना अल्लाह के नबी ने हर मुसलमान  पर फर्ज बताया, आईये इल्म हासिल करने पर अपना पूर्ण योगदान दें।

मो0 आलम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए फख्र महसूस हो रहा है कि आज से हम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले,  बिरादरी के शिक्षित वर्ग के लिये शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट जारी करने का कार्य शुरू कर रहे है। जिससे कौम में शिक्षा के प्रति लगन और धुन बढ़े और नए हौसले का आगाज़ हो सके। हमारी ट्रस्ट ग्रेजुएट को Star का सर्टिफिकेट देगी, जिस घर में जितने ग्रेजुएट होंगें उनको उतने स्टार का सर्टिफिकेट दिया जायेगा, हमारा प्रोग्राम एक स्टार से सेवन स्टार तक होगा,,

सब से पहले हम 7 स्टार को सर्टिफिकेट जारी करेगें, सब लोग समझ लें और इस तरह के नाम की सूची इकट्ठा करके ट्रस्ट को भेजें याद रहे कि 15 नंवबर से पहले यह सर्टिफिकेट देने शुरू करने है। जिसके लिये हमे आपके पूर्ण सहयोग की आवश्यकता हैं। दामाद का ग्रेजुएट होने पर उनको ससुराल पक्ष मे काउंट नही किया जाएगा, जबकि दुल्हन का ग्रेजुएट होना प्लस ( + ) के निशान के साथ ससुराल में काउंट होगा बाकी की जानकारी के लिये आप सीधे कॉल करके ले सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment