आप सभी हजरात को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का जुड़ाव हमेशा बिरादरी के बच्चों को शिक्षा की और ले जाना रहा है। जिसके लिये ट्रस्ट द्वारा MS एजुकेशन ग्रुप भी चलाया हुआ है। जिसके जरिये बिरादरी के शिक्षा जगत से जुड़ें अनेकों समाजसेवी दिन रात छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य को चमकाने और बिरादरी को पूरी तरह साक्षर बनाने की मुहिम में रात दिन लगे हुए है। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम द्वारा एक नई मुहिम की शुरुआत की है।
जिसको सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जायेगा। इन्होंने देवबंद, सहारनपुर, मेरठ शहर के कक्षा 6 से 12 वीं क्लास तक के माली हालत से कमजोर पाँच पाँच बच्चों की स्कूल फ़ीस की व्यवस्था ट्रायल के तौर पर इन तीन शहरों से शुरू करने की आज घोषणा कि है।
मो0 आलम साहब ने बिरादरी के जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन तीनों शहरों से 10-10 ऐसे बच्चों का चयन करके जो सच में ही मुस्तहिक़ हो ऐसी सूची बनाकर ट्रस्ट के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 या ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम साहब के व्हाट्सएप नंबर 7503296786 पर भेजें हर शहर से 2-2 बच्चें किसी भी मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखते हो उनको भी शामिल किया जा सकता है।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment