जनाब यामीन साहब बुटराडा वाले हाल निवासी किरण कालोनी, निकट चुंगी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का आज बा तारीख 2 अगस्त 2023 को अल सुबह तकरीबन 5 बजे इंतकाल हो गया ये लगभग 60 साल के थे ।
3 - 4 महीने पहले ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में जांच कराने पर इनको कैंसर की बीमारी से पीड़ित बताया गया था । इतनी बड़ी बीमारी का नाम सुनकर अच्छे अच्छे धुरंधर की भी सांस रुक जाती है।
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं, इनको आज 2 अगस्त 2023 को दोपहर ढाई बजे ( 02.30 PM ) पर सरवट मदरसे वाले कब्रिस्तान मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में सुपर्दे खाक किया जाएगा ।।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment