Tuesday, August 1, 2023

यामीन साहब ने भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहा


जनाब यामीन साहब बुटराडा वाले हाल निवासी किरण कालोनी, निकट चुंगी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का आज बा तारीख 2 अगस्त 2023 को अल सुबह तकरीबन 5 बजे इंतकाल हो गया ये लगभग 60 साल के थे ।

3 - 4 महीने पहले ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में जांच कराने पर इनको कैंसर की बीमारी से पीड़ित बताया गया था । इतनी बड़ी बीमारी का नाम सुनकर अच्छे अच्छे धुरंधर की भी सांस रुक जाती है।

अल्लाह मरहूम  की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं, इनको आज 2 अगस्त 2023 को दोपहर ढाई बजे ( 02.30 PM ) पर सरवट मदरसे वाले कब्रिस्तान मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में सुपर्दे खाक किया जाएगा ।।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment