Monday, August 7, 2023

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बनी रणनीति,ए बी पी एम की बैठक हुई सम्पन्न


अजमेर। 6/8/2023

अब्दुल क़ादिर मुलतानी 

अखिल भारतीय पत्रकार महासभा संगठन की अजमेर इकाई की विशेष बैठक रविवार को लेक हेवन रेस्टोरेंट मे संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए पत्रकार एकता बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया साथ ही संगठन को मज़बूत करने और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। 



संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नजीर क़ादरी ने बताया कि ये संगठन पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य कर रहा है सगठन पत्रकार सुरक्षा कानून की माँगो को लेकर सरकार से लगातार बात कर रहा है अजमेर जिलाध्यक्ष शमशुद दुहा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की हर माह के अंतिम रविवार को संगठन की नियमित बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है ।  इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को संगठन के कोषाध्यक्ष सैयद हामिद अली ने अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के सदस्यों को आई डी कार्ड और वाहनों के लिए स्टिकर दिए । संगठन के महा सचिव मुबारक खान ने कार्यक्रम का संचालन किया ।



इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सैयद मुजफर अली पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (मोंटी), शौकत अहमद , सचिव मोहम्मद नफीस खान , शाहिद हुसैन , तनवीर हुसैन ,अब्दुल कादिर मुलतानी ,आफाक हुसैन आदि ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment