Sunday, November 12, 2023

थानाभवन कस्बे में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मुल्तानी-डे का त्यौहार

पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी हर साल 12 नवंबर को पूरे भारत में जोश के साथ जश्ने मुल्तानी-डे को अन्य त्योहारों की तरह ही मनाती आ रही है। मुल्तानी - डे क्यों मनाया जाता है। इस बारे में हमारे संवाददाता ने जब पूछा तो मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला चेयरमैन युवा प्रकोष्ठ मेहरान अहमद ने बताया कि हमारी बिरादरी की एक त्रिमासिक पत्रिका और न्यूज पेपर मुल्तानी समाज का सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया था। तब से ही हम लोग पत्रिका के वार्षिक अधिवेशन को मुल्तानी - डे के नाम से मनाते आ रहे है। पत्रिका के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी ने लोक डाउन के समय घोषणा की थी कि इस फेस्टिवल को कोरोना के चलते सब लोग अपने अपने शहरो , कस्बों और गावों में बड़ी ही धूमधाम के साथ तिलावते कुरआन के साथ शुरू करें और बिरादरी के साथ साथ समाज और देश में अमन, शांति और भाईचारे के लिए दिल से दुआ करे और कराए, कोरोना के बाद से ही नवंबर माह में लगातार हमारे हिंदू भाईयों का सबसे बड़ा पर्व दीपावली भी हो रहा है। जिस कारण हम इस कार्यक्रम को छोटे से छोटे रूप में मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी 12 नवंबर को दीपावाली का पर्व होने के कारण हमें आदेश हुआ कि जैसे सदियों से हमारे बुजुर्ग हिंदू मुस्लिम आपस में सभी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाते आ रहे है। ऐसे ही मनाते हुए अपना मुल्तानी -डे का पर्व भी अपने अपने घरों और इलाकों में सादगी के साथ मनाएं संपादक जी के आदेश का पालन करते हुए आज हमने अपने कस्बा थानाभवन में बिरादरी के इस पर्व पर अपने बड़े बुजुर्गों, भाइयों को अपने आवास पर बुलाकर सबने अपने अपने विचार रखे और मिठाई बांटकर खुशी मनाई इस मौके पर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के युवा ज़िला चेयरमैन मेहरान अहमद Msct क़स्बा चेयरमैन  जमील अहमद ,इक़बाल अहमद, निसार मिर्जा, फरीदअख़्तर,इमरान , ग़फ़्फ़ार,इलियास उर्फ कल्लू ,अशफ़ाक़, मिर्ज़ा,इसरारमिर्ज़ा,वकील मिर्जा, अहसान मिर्जा, रिज़वान मिर्ज़ा ,सलमान मिर्ज़ा ,गफ़्फ़ार मिर्ज़ा , सत्तार मिर्ज़ा आदि मौजूद रहे।

#multanisamaj
8010884848

No comments:

Post a Comment