Sunday, November 12, 2023

मुल्तानी -डे के मुबारक मौके पर हस्तशिल्पी मोहम्मद मतलूब मुल्तानी को बिरादरी की और से मुल्तानी गौरव सम्मान से नवाजा गया

देश की राजधानी दिल्ली में कल दिनाँक 12 नवंबर 2023 को मुल्तानी -डे के मुबारक मौके पर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन ने सबसे पहले दिल्ली को हरी भरी करने और कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए लोगो और परेशान हाल जनता को मद्देनजर रखते हुए सबसे पहले दिल्ली में अपनी तंजीम के लोगो को साथ लेकर देश हित व् समाज हित में पौधे लगाए ताकि दिल्ली वासियों को शुद्ध हवा मिल सके और इस नेक काम में हमारी बिरादरी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए। अपने लिए तो हर कोई जीता है बहुत कम लोग होते है जो दूसरों के लिए जीते है। पौधे लगाने के बाद चेयरमैन मो0 आलम साहब ने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर एक कार्यक्रम जश्ने मुल्तानी - डे का त्यौहार मनाने के लिए किया जिसमें बिरादरी के भाईयों को इकट्ठा करके उनके साथ मुल्तानी -डे का जश्न मनाया और मुल्तानी - डे हम क्यों मनाते है इस बारे  में रोशनी डाली इस कार्यक्रम में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन मो0 आलम साहब ने दर्जनों अवॉर्ड से सम्मानित हस्तशिल्पी मो0 मतलूब जिन्होंने काष्ठ कला में नक्काशी, पार्टिशन, छडियो, ज्वैलरी बॉक्स, कलमदान, पेंसिल बॉक्स, इत्यादि बनाकर देश विदेश में भेजकर दर्जनों अवॉर्ड दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार आदि से हासिल करके देश का सबसे बड़ा शिल्पगुरु अवॉर्ड तक हासिल करके बिरादरी का नाम देश विदेश में रोशन किया इसी शख्सियत को आज इन्होंने अपने कार्यक्रम में बुलाकर बिरादरी की और से मुल्तानी गौरव सम्मान से नवाजा बिरादरी को ऐसी महान शख्ससियत पर फख्र है। जो बिरादरी का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला रहे है। इस मौके पर बिरादरी की अनेकों जानी मानी हस्तियां मौजूद रही ।

No comments:

Post a Comment