Monday, November 20, 2023

शादी या किसी भी प्रोग्राम मे खडे हो कर खाने से सुन्नत-ए-रसूल व खाने की बेहुर्मति

शादी मे मैने देखा कि औरत  मर्द खडे होकर,मिलजुलकर चील कव्वों की तरह खाना खा रहे थे और काफी तादाद मे खाना जा़या हो रहा था  पर्दा व लिहाज़ दारी का कोई सवाल ही नही था ।

क्या यही सुन्नत-ए-रसूल है?

लगता है कौ़म अल्लाह ताला से अज़ाब मांग रही है ।
नबी-ए-करीम ने फरमाया के दस्तरख्वान लगाकर खाना खिलाया व खाया करो । 
नोट:-इस झूठी शान को खत्म करना है तो जो दावत करने आये उससे मालूम करें के खाना किस  तरह खिलाया जायेगा ।

क्योंकि खाना खाकर लौटते समम लोग बुराई करते हैं खाने के बाद बुराई करना कोई अक़्लमन्दी नही ।अगर आपको सही लगे तो कौ़म की भलाई के लिये Share ज़रुर करें ।

मिनजानिब :- ज़मीर आलम मुल्तानी 
                  फाऊंडर 
मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )
भजनपुरा, नई-दिल्ली 

8010884848

No comments:

Post a Comment