Monday, August 26, 2024

बिरादरी ने एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए आज खो दिया

पैदाइशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी ने अपने मुल्क को दुनियां भर के रोजगार, औजार, कारीगर और दस्तकार दिए है। मुल्तानी लोहार बिरादरी के लोग अलग अलग शहरों में अलग अलग कामों से काफ़ी मशहूर भी हुए, ऐसी ही एक शख्शियत का नाम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हाजी रहीसुद्दीन साहब वजीद पुर वाले, हाल निवासी गली नं-6, गुराना रोड का रुतबा और अलग ही पहचान रही है। बड़ौत में इनका फर्नीचर का शोरूम बहुत ही मशहूर रहा हाजी रहीसुद्दीन उम्र लगभग 80 साल पिछले काफ़ी दिनों से बीमार थे आज बा तारीख 26 अगस्त 2024 बरोज पीर को दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे इन्होंने इस इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के अलविदा कह दिया, यह अपने पीछे दो बेटे पप्पू और सोनू सहित रिश्तेदार और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से कूच कर गए, अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाएं आमीन , बाद नमाज़ इशा किए जायेगे सुपुर्दे खाक 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment