आप हजरात को यह जानकर बेइंतहा खुशी होगी सहारनपुर में हाफिज याद मोहम्मद के नाम से एक मदरसा पिछले 25 सालों से बंद पड़ा था, जिसको कार पार्किंग में तब्दील कर दिया गया।
सहारनपुर सदर
""हाजी कासिम साहब""
और टीम की कुर्बानियों से एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई,, वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से जो नाम चल रहा था वह दलील और सुबूत के साथ तब्दील करा दिया गया, सच्चाई की जीत हुई और मदरसा मकामी बिरादर हजरात की जिम्मेदारी में पहुंच गया... जिसके लिए मुतवल्ली पद पर हाजी अब्दुल गफ्फार साहब (पुल वालों) को कल रात (20-08-2024 (आम सहमति से चुना गया और मदरसे के मुतवल्ली बना दिये गये,, और लखनऊ वक्फ बोर्ड में एक नई टीम का इनतखाब....इंशाल्लाह अनकरीब इस मॉडर्न मदरसे में कुरआने करीम और दुनियावी तालीम का सिलसिला शुरू हो जाएगा,, इसके बाद बाकायदा बिरादरी का
एक ऑफिस, लाइब्रेरी
और मेडिकल हेल्प सेंटर भी खोला जाएगा...
बेवाओं की मदद
गरीब लड़कियों की शादियों पर भी गौर ऑ फिक्र की जाएगी।
आप सभी हजरात दुआ करें अल्लाह रब्बुल इज्जत
"टीम सहारनपुर"
को इस टारगेट पर पहुंचने की तौफीक अता फरमाए...
इस मिशन पर जितनी भी तारीफ सहारनपुर सदर
हाजी कासिम साहब, हाजी तौकीर साहब, अफजाल साहब,और टीम की की जाए वह कम.... जिन्होंने बेइंतहा पैसा, वक्त और कुर्बानियों के बाद इस प्रोजेक्ट को कामयाब किया।
आप सभी हजरात की दुआएं भी यकीनन शामिले हाल रहीं, आप सभी हजरात को भी मुबारकबाद....
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment