Wednesday, November 2, 2022

एक तीतर की छोटी सी कहानी... !! #कौम_के_दलालों_के_नाम !!


बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...

उसके पास एक बड़ी सी जाली वाली बक्से में

बहुत सारे तीतर थे,

और एक छोटे से पिंजरे में सिर्फ एक तीतर.


एक ग्राहक ने उससे पूँछा तीतर कितने का है...

तो उसने जवाब दिया: एक तीतर की कीमत 60 रूपये है...


ग्राहक ने दूसरे पिंजरे  में जो तन्हा तीतर था,

उसकी कीमत पूछी तो

तीतर वाले ने जवाब दिया:


"अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 1000  रूपये होगी!"


ग्राहक ने बड़ी हैरत से पूछा: इसकी कीमत 1000 रुपया क्यों?


इसपे तीतर वाले का जवाब था:


ये मेरा अपना पालतू सदाया (ट्रेंड) तीतर है, दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है, और दूसरे सभी फंसे/पकड़े हुए जंगली तीतर है. ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है, और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे

आ जाते हैं और मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ....


इसके बाद फंसाने वाले अपने पालतू तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ,

जिससे ये खुश हो जाता है

बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है!"


ग्राहक ने उस तीतर वाले को 1000  रूपये देकर,उस तीतर की सरे बज़ार बिल्ली के हवाले कर दिया !


चिड़ीमार ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया?


तो ग्राहक का जवाब था:


"ऐसे जमीर फरोश को रहने का कोई हक़ नहीं. जो अपने मुनाफे के लिए अपनी कौम को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोका दे..... अल्लाह  कॉम के मुखबीर को नेक हिदायत दें


@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

8010

No comments:

Post a Comment