बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद के वाईस सदर जनाब हाजी दानिश उमर साहब के ताया जाद भाई के बेटे का बंगाल में हार्ट अटैक से इन्तेकाल हो गया है। वो लगभग 50 साल के थे। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी मोहम्मद दिलशाद उर्फ मोला दिया अपना ट्रक लेकर बंगाल गए हुए थे। आज बा तारीख़ 26 अक्टूबर 2022 दिन बुध को सुबह लगभग 4 बजे बंगाल में ही हार्ट अटैक आ जाने से उनका इन्तेकाल हो गया जैसे ही उनके इन्तेकाल की खबर उनके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया धीरे धीरे यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और उनके सभी रिश्तेदारों और खानदान वालो को पता चली तो सब यह खबर सुनकर दंग रह गए । मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सीनियर वाईस चेयरमैन हाजी दानिश उमर ने मुल्तानी समाज न्यूज के संवाददाता को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि मय्यात लगभग 36 घंटे बाद उनके पैतृक कस्बा शाहपुर पहुचने की उम्मीद की जा रही है। आप सभी हजरात से गुजारिश है कि मय्यत की मगफिरत के लिए दुआ करें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा भाइयों को जानकारी हो और इनके हक में दुआ करें। इनके दफीने की इत्तला जल्द ही आप तक पहुचा दी जाएगी
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment