बिड़ौली। सहारनपुर एम एल सी वंदना वर्मा के निधि से मिली दस सोलर स्ट्रीट लाइट को ग्राम पंचायत बी डी सी फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया के नेतृत्व में गांव बिड़ौली सादात में लगाई गई आप को बता दे कि बुधवार को गांव बिड़ौली सादात के मकतब इमामिया, पीतम सिंह का तिराहा,इमाम बारगाह चौक, आइसा मस्जिद की गली में, अय्यूब शाह की गली में, आदि दस जगहों पर सोलर स्ट्रीट लगाने का कार्य किया गया कार्य की सभी ग्रामवासियों ने प्रसशा करते हुए ग्राम वासियो ने बीडीसी का आभार जताया ग्राम वासी सोलर स्ट्रीट लाइट लगने पर खुश हुए, ग्राम बीडीसी फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया ने बताया कि ग्राम में रात्रि में अंधेरा रहता है जिसकी वजह से ग्राम वासियो को समस्या का का सामना करना पड़ रहा था अब गांव रोशन होगा और बीडीसी ने कहा कि हम ग्राम में विकास करायेगे जो प्रदेश सरकार की योजनाए चल रही है हम प्रदेश सरकार से निवेदन करेंगे और ग्राम वासियो को योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे। कार्येक्रम में ग्राम पंचायत सहायक सलमान, मेहबूब प्रधान, बाकिर अली, पीतम सिंह, लियाकत शाह, मंसूर शाह,सय्यद आफताब मेहदी, सय्यद दानिश रज़ा, तौसीफ, मतलूब, वसी, सकील,अनीस, आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
#समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment