सलीम पुत्र घसीटा उम्र लगभग 38 साल, पता - नई घास मंडी मौहल्ला - रोगन ग्रान कस्बा थाना भवन, जिला शामली का रहने वाला है। ये व्यक्ति लगभग पिछले 3 महीने से घर लापता हैं, इसकी दिमागी हालत कमजोर है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है, इसके घर परिवार वालों ने इसको बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन कही नही मिल रहा है, घर परिवार वाले बहुत परेशान है। अगर किसी भी व्यक्ति को कही भी दिखें तो आप प्लीज इन दिए गए नंबरों पर कॉल करके जानकारी दें। आपकी बहुत मेहरबानी होगी।
7500273526
9716983333
No comments:
Post a Comment