पूरे देश में मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी की बात करें तो हमारी बिरादरी की सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में है। बिरादरी की राजधानी का एक शख्स बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है। यह खुद बीमार है इनकी बीमारी के चलते घर में फाके का माहोल बना हुआ है। बिरादरी के खिदमतदार जो भी शख्स इनकी इमदाद करना चाहे खबर मैं इनका आधार कार्ड और बैंक एकाउंट डीटेल सेंड की जा रही है। खतौली के बिरादरी के जिम्मेदार भी इस मामले का संज्ञान लें, यदि आपको लगे कि इनकी सचमुच मदद करनी चाहिए तो दिल से इनकी पूरी मदद करें ।
इनका नाम रईस आज़म वल्द मोहम्मद याकूब मुकाम श्यामपुरी, इस्लामनगर मोबाईल नंबर - 9358821545 है।
#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
8010884848
www.msctindia.com
No comments:
Post a Comment