Thursday, May 1, 2025

बिरादरी ने आज एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया, शकील अहमद साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तिला दी जाती है कि शकील अहमद वल्द जनाब मोहम्मद हमीद साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला खरादियान, मरहूम मकसूद साहब की बिल्डिंग के पास , शामली जिला जिला शामली , उत्तर प्रदेश का लंबी बीमारी के चलते तकरीबन 65 साल की उम्र में आज बरोज जुमेरात बा तारीख़ 01 मई 2025 को अभी तकरीबन शाम 7 बजे के आसपास मेरठ के एक हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया है। यह लंबे अरसे से कैंसर जैसी बड़ी भयानक बीमारी  से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे और आज जिंदगी हार गई और मौत की जीत हुई . मरहूम शकील अहमद साहब के दो भाई क्रमशः मोहम्मद नफीस और मोहम्मद अनवर सहित एक बहन हयात ( सहारनपुर ) में हैं । मरहूम अपने पीछे अपनी दो अहलिया और कुल पांच बेटो सहित पूरे परिवार, खानदान और बिरादरी को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा हो गए है। मय्यत को कल ( आज ) दिन जुमा बा तारीख 2 मई 2025 को सुबह साढ़े 11 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें  अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं  आमीन सुम्मा आमीन इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

नोट - 1 🚫 मय्यत के बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए अय्यूब अली ( नेता जी ) के मोबाईल नंबर - 9761215440 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

नोट - 2 🚫 मय्यत की खबरें ज्यादा से ज्यादा बिरादरी के ग्रुप्स में और पर्सनल नंबरों पर शेयर किया करें।
#multanisamaj 
8010884848