इंदौर, (मध्य प्रदेश)
मुलतानी बिरादरी की होनहार बच्ची तंजीला मुल्तानी पुत्री अब्दुल अजीज भट्टी मुल्तानी ने 12वीं क्लास में फर्स्ट डिवीजन से पास होकर मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन किया है व साथ-साथ अपने मां-बाप का सर भी फख्र से ऊँचा कर दिया है
आज के दौर में जहां लोग लड़कियों को पढ़ाने से गुरेज करते हैं ऐसे में अब्दुल अजीज मुल्तानी ने इन सब की परवाह ना करते हुए अपनी बच्ची को आला से आला तालीम हासिल कराई, जिसमें उनकी बच्ची ने उनको मायूस नहीं किया और एक बहुत अच्छी कामयाबी पर पहुंचकर उनका नाम रोशन कर दिया,
हम तमाम बिरादरान से गुजारिश करते हैं कि आज के दौर में पढ़ाई की बहुत जरूरत है और हम अपने बच्चों को आला से आला तालीम दिलाएं ताकि हमारी कौम बिरादरी भी तरक़्क़ी करे,
हम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन ज़मीर आलम साहब मुलतानी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल काज़ी साहब व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब व तमाम जिला कार्यकारिणी की तरफ से तंजीला मुलतानी को बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करते हैं,
व तंज़ीला मुलतानी के लिए दुआ करते हैं कि वह इसी तरह बुलंदियों की सीढ़ी चढ़ते हुए ऊंचे से ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचकर अपने मां-बाप के साथ मुलतानी बिरादरी व देश का नाम रोशन करें,
और बच्ची के मुस्तकबिल के लिए दुआ करें की अल्लाह सिविल सर्विसेज़ में क़ामयाबी अता फ़रमाए,
No comments:
Post a Comment