Friday, June 17, 2022

मुल्तानी स्थापना दिवस 17 जून पर आज पूरे भारत में बिरादरी ने पेड़ पौधे लगाकर धूमधाम से मनाया और यौमे-ए-तासिस की एक दूसरे को मुबारकबाद दी


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिवर्ष 17 जून को



अपना स्थापना दिवस पर्यावरण को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पेड़ पौधे लगाकर बड़ी धूमधाम से मनाती आ रही है। आज 17 जून मुल्तानी

स्थापना दिवस के मौके पर जाफराबाद दिल्ली निवासी संस्था के नवनियुक्त चैयरमेन मो0 आलम साहब ने अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाकर

बड़ी ही धूमधाम से मनाया इनके अलावा देश में मुल्तानी लौहार बिरादरी

से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी इस ट्रस्ट के इस रास्ट्रीय महापर्व में अपनी

हिस्सेदारी दिखाते हुए बड़ी तादाद में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का संदेश दिया

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment