कल दिनांक 12 जून 2022 को पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार
बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज
चैरिटेबल ट्रस्ट ( रज़ि0) का एक कार्यक्रम जाफराबाद, दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम के आवास पर सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता नूर अहमद साहब ने की तथा संचालन अब्दुल सलाम साहब वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश ने किया कार्यक्रम में बोलते डॉ0 कमाल
अहमद साहब ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहियें
अपने विचार में उन्होंने शिक्षा, रोजगार और खेलकूद पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया, इस कार्यक्रम में संस्था के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने
अपने विचार रखें और ट्रस्ट के जरिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी
ने उपस्थित जनसमूह को ट्रस्ट द्वारा समस्त संचालित और विचाराधीन योजनाओं की जानकारी दी
और अंत में उन्होंने सबको चौका देने वाला अपना फैसला सुनाते हुए अपना राष्ट्रीय चैयरमेन का पदभार 3 वर्षों के लिये मो0 आलम साहब को सौपते हुए बताया कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट 3 साल बाद हर
साल राष्ट्रीय चैयरमेन का पद ट्रस्ट के जरिये बिरादरी उत्थान के लिये ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने वाले शख्स को इसी प्रकार बड़े बड़े ओहदों
से नवाजती रहेगी सभा में हाजी यूसुफ साहब चैयरमेन दिल्ली
एनसीआर, हाजी दिलशाद साहब चैयरमेन दिल्ली स्टेट, अब्दुल गफ्फार साहब वाइस चैयरमेन दिल्ली स्टेट, मो0 फारुख साहब वाइस चैयरमेन
दिल्ली, अब्दुल सलाम साहब वाइस चैयरमेन उत्तर प्रदेश, सलीम शहजाद ( पप्पू ) चैयरमेन देवबंद, मो0 आरिफ सीनियर वाइस चैयरमेन देवबंद,
मो0 अमीर सीनियर वाइस चैयरमेन मुस्तफाबाद दिल्ली विधानसभा, मो0 राशिद सीनियर चैयरमेन सीलमपुर दिल्ली विधानसभा, डॉ0 कलाम
साहब सीनियर वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश, मन्नू खान रोहतक, हरियाणा सहित मो0 खुर्रम साहब, हाजी मोहहाफीज़ अहमद व मो0 वासिल, मो0
शाद, मो0 अमीर, मो0 हुसैन साहब, फ़रीद अहमद, मो0 उवैस,
जियाउर्रहमान , महमूद साहब, मो0 अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment