Sunday, June 18, 2023

बिरादरी ने आज एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया फजलुर्रहमान सहाब ने इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा


आज बा तारीख़ 19 जून दिन पीर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर के मौहल्ला पक्का बाग के रहने वाले  जनाब हाजी फजलुर्रहमान ( ठेकेदार) सहाब का अल सुबह लगभग 4 बजे इन्तेकाल हो गया ये काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे। इनकी उम्र लगभग 85 साल थी, और इस उम्र में भी बीमार होने के बावजूद बहुत एक्टिव रहते थे। जैसे ही इनके इन्तेकाल की खबर जैसे ही पता चली आस आस पास और मोहल्ले के लोग इनके घर की और दौड़ पड़े, इनके इन्तेकाल की खबर सुनकर बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गईं यह 3 भाई और एक बहन थे इनमें सबसे बड़े मरहूम जनाब अब्दुल रहमान सहाब, दूसरे नंबर पर यह खुद हाजी फजलुर्रहमान और तीसरे नंबर पर मरहूम जनाब सुलेमान सहाब और एक बहन मरहूमा अकीला बी थी । इनमे सभी भाई और बहनों में सिर्फ हाजी फजलुर्रहमान सहाब को छोड़ कर बाकी सब भाई बहन का इंतकाल हो चुका है। आज हाजी फजलुर्रहमान सहाब ने भी इस दुनियां को अलविदा कह दिया और हम सबको हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए , नर्म दिल और मेहमान नवाज़ नेक दिल, हाजी फजुर्रहमान साहब इंडेन ऑयल कंपनी में ठेकेदारी का काम करते थे।

1980-90 के दशक में इंडियन ऑयल कम्पनी में इनकी तूती बोलती थी। इन्होंने इंडियन ऑयल कम्पनी में इतने बड़े बड़े और टैक्निकल काम किए जो बड़े बड़े इंजीनियर भी नही कर पाते थे। सहारनपुर शहर और बिरादरी में इनको ठेकेदार सहाब से भी पुकारा जाता था। खुद पैदायशी इंजीनियर होने के साथ साथ इन्होंने बिरादरी के सैकड़ों लोगों को भी अपने काम में अपने साथ लगाकर रोजगार तो दिया ही साथ ही उनको अपने हुनर में भी माहिर बनाया , अनपढ़ होने के बावजूद पढ़े लिखें बड़े बड़े इंजिनियर जब कोई काम नही कर पाते थे

तो इंडियन ऑयल के अधिकारी हाजी फजलुर्रहमान सहाब को बुला कर सलाह लिया करते थे। इंडियन ऑयल कम्पनी में बड़े बड़े काम करके बिरादरी का नाम रोशन करने वाले ठेकेदार सहाब आज हमें छोड़कर तो चले गए लेकिन बिरादरी इनकी भरपाई नहीं कर पाएगी

इनको आज बाद नमाज असर गोटे शाह कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं, सब अजीजो और घरवालों को सब्र - ए - जमील अता फरमाएं, इनकी कब्र को नूर से भरे और जन्नत - उल - फिरदोश में आला मकाम अता फरमाएं अमीन 

@Multani Samaj  


8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment