सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत और देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित त्रिमासिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका मुल्तानी समाज के प्रधान संपादक जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी ने मोहल्ला पठानपुरा रैती चौक, देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी मु0 वसीम सहाब को पैदायशी इंजिनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में प्रसारित राष्ट्रीय त्रिमासिक समाचार पत्रिका यूटयूब चैनल और न्यूज पोर्टल में बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी सौपी है।
मु0 वसीम सहाब को पत्रिका में समाचार संपादक जैसे अति महत्वपूर्ण पदभार की ज़िम्मेदारी सौपी गईं है। प्रधान संपादक जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी जी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मु0 वसीम जी के पदभार संभालने के बाद पत्रिका पूरे भारत में बिरादरी
के प्रत्येक सदस्य के हाथों में पहुंचाने का काम होगा और इसमें बिरादरी के टॉप रेटेड चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो उनका इंटरव्यू, फोटो, विचार आदि मुल्तानी समाज पत्रिका में प्रकाशित होगें और यूटयूब पर भी दिखाया जाएगा जिससे बिरादरी को
न्यूज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जितना ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा पहुंचाया जा सकता है उन्हें लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा बिरादरी के जो भी भाई पत्रकारिता का शौक रखते है इनके ज़रिए उनको अपनी पत्रकारिता करने का शौक भी पूरा होगा
@Multani_Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment