Sunday, June 4, 2023

मुल्तानी लोहार बिरादरी के शादी लायक लड़के लड़कियों के रिश्तों को आसान बनाया ?....

 


पूरे भारत में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपनी ही बिरादरी के शादी लायक बच्चों के रिश्तों को आसान बनाने के मक़सद से _*रिश्तों की दुनियां*_ नाम से एक मुहिम की शुरुआत की गई थी। इस ग्रुप और वेबसाईट बनाने का एकमात्र मक़सद था और है भी कि बिरादरी के शादी लायक बच्चों के रिश्ते की तलाश करने के लिए हमें दर दर की ठोकरें ना खानी पड़े महंगाई का दौर है ।

हमारा काम धंधा भी ना छूटे और हमें कहीं भी रिश्ते ढूंढने आना जाना ना पड़े इस काम के लिए हमने अपनी पूरी टीम बनाई और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बनाएं कुछ समय तक तो यह सब बिरादरी के कुछ भाईयो को बिल्कुल बकवास डिसीजन लगा लेकिन जब बच्चे बच्चियों के रिश्ते की मांग बढ़ने लगी जिसका पता हमें जब चला तब किसी तकनीकी कारण से हमारी रिश्तों वाली वेबसाईट बंद हो गई ,

वेबसाईट के बंद होते ही संस्था के पास बिरादरी के उन सभी हजरात की कॉल आनी शुरू हो गई जिन्होंने अपने शादी लायक बच्चो के रिश्ते हमारी इस वेबसाईट पर अपलोड किए हुए थे। आज आपको इस मैसेज के माध्यम से बताना चाहते है कि हम अपनी बिरादरी केवल ( मुल्तानी लोहार ) बिरादरी के लिए ही रिश्ते लगाते है। और आपके जरिए हमें भेजी गई डिटेल हमारे पास पूरी हिफाजत के साथ रखी जाती है ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपका डाटा चुरा ना सके इसका माकूल इंतजाम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया हुआ है। इस रिश्ते की मुहिम में नौजवान बच्चे, बच्चियों के साथ साथ तलाक शुदा और जिनकी बीवी या शौहर अब इस दुनियां में नही है

और वो अपना जीवन साथी चुनना चाहते हो ऐसे लोगो का भी हमने खास ख्याल रखा है। अभी कुछ दिनों से हमारी रिश्तों की दुनियां वाली वेबसाईट बंद है। इस वेबसाईट को चलाने के लिए बहुत बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। क्योंकि यह स्पेशल एक ही विशेष  बिरादरी को टारगेट करती है और उनके ही रिश्तों को अपनी वेबसाईट पर अपलोड करती है जिसके लिए बाकायदा पूरी सपोर्ट टीम बैठानी पड़ती है।

महंगाई का दौर है टैक्निकल टीम पर अच्छा खासा खर्चा करना पड़ता है और हमारी ट्रस्ट इस काम के लिए किसी भी प्रकार का दान या चंदा नही लेती इसलिए इस वेबसाईट पर फ्री और कुछ मामूली फीस रखी गई है। इस वेबसाईट को संस्था जल्द ही आप लोगो के लिए दोबारा ओपन करने जा रही है। आप सभी हजरात से पुरखुलुश गुजारिश है कि पहले की ही तरह इस बार भी अपना प्यार बनाए रखे । आपकी दुआओं का तलबगार मो0 आलम राष्ट्रीय चेयरमैन मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) नई दिल्ली , भारत मो0 7503296786


@multani_samaj

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment