Sunday, July 9, 2023

अजमेर,अंदर कोट क्षेत्र में 11000 के.वी की लाइन टूट कर गिरी , कार हुई जलकर राख, कुछ मकानों के जले मीटर


 अन्दर कोट झरनेश्वर रोड पर कार में लगी भीषण आग,11हज़ार के.वी लाइन टूट कर गिरने से हुआ हादसा, नहीं हुई कोई जनहानि

अब्दुल क़ादिर मुलतानी 

अजमेर,विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से सटे अंदरकोट मोहल्ले के झरनेश्वर रोड पर आज सुबह 11हज़ार के.वी की लाइन नीचे खड़ी गाड़ियों पर टूट कर गिर गई,जिस से नीचे खड़ी गाड़ियों में से एक स्विफ्ट कार जिस का नंबर RJ33CA2055 था ने आग पकड़ ली,जिस ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया,

क्षेत्र वासी क़ाज़ी मुनव्वर अली ने बताया की हादसे के वक़्त ज़ोरदार आवाज़ के साथ धुँवा उठता देख सभी घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा की 11हज़ार के.वी लाइन के तार टूट कर गाड़ियों पर गिरे हुए हैं व स्पार्किंग हो रही तब तत्तपर्ता से टाटा पॉवर को सूचना दे कर लाइट बंद करवाई व वहाँ लाइन से कई कारें खड़ी हुई थीं जिन में कई कार गैस से चलने वाली भी थीं,

जिन्हें सभी क्षेत्रवासीयों ने सूझबूझ से फ़ौरन हटाया व जिस स्विफ्ट कार ने आग पकड़ ली थी उस से दूर करवाई जिस से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

व क्षेत्र वासियों क़ाज़ी मुनव्वर अली व अब्दुल अज़ीज़ मुलतानी ने अपने स्तर से ही काफ़ी मशक्कत से आग को बुझाया एवं घटना के काफ़ी देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची,जिस का पहुँचने के भी काफ़ी देर बाद तक पम्प चालू नहीं हो पाया,

जिस से क्षेत्रवासियों ने फायर ब्रिगेड की कार्य प्रणाली पर नाराज़गी जताई,व मौके पर अजमेर उत्तर विधान सभा अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद भी मौजूद रहे एवं पुलिस प्रशासन का कोई भी आला अधिकारी व टाटा पावर का कोई आला अधिकारी मौके पर घटना की जानकारी लेने नहीं पहुंचा जिस के प्रति भी क्षेत्रवासी नाराज़ दिखे

व क़ाज़ी मुनव्वर अली ने बताया की अभी कुछ ही दिनों बाद मिनी उर्स चालू होने वाला है एवं टाटा पॉवर के कर्मचारी क्षेत्र में सिर्फ लीपापोती का कार्य कर रहे हैं, कई जगह तार लटके हुए हैं जिस और कोई ध्यान नहीं देते हैं व दुर्घटना व लाइट के शार्ट सर्किट की सूचना का इंतज़ार करते हैं की ज़ब कहीं फॉल्ट होगा तभी जाकर सही करेंगे व टाटा पॉवर की कार्य प्रणाली बेहद ख़राब हो गई है,

व क्षेत्र वासियों ने 11हज़ार के.वी की लाइन शहर के अन्य स्थानों की भांति यहाँ भी अंडर ग्राउंड करने की मांग की जिस से भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना की पुनरावृति ना हो!

एवं झरनेश्वर रोड शहरी स्वास्थ्य केंद्र के समीप रहने वाले दिलनिसार खान ने बताया की लाइट के तार टूट कर गिरने से हुए शार्ट सर्किट के कारण उन के घर का लाइट का मीटर जल गया है जिस पर उन्होंने इसे चेंज कराने व भविष्य में ऐसी किसी भी घटना ना हो ऐसी रोकथाम की मांग की

No comments:

Post a Comment