Saturday, April 27, 2024

मुल्तानी-डे के मुबारक मौके पर पर 12 गरीब लड़कियों की शादी का पूरा खर्चा उठाएगी यह तंजीम

देश की राजधानी दिल्ली से संचलित पैदायशी इंजिनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रान्तिकारी तंजीम ने बिरादरी से वायदा किया था कि कोरोना के बाद हमारी तंजीम 12 नवंबर को मुल्तानी - डे के मुबारक मौके पर हर साल 12 गरीब मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी की लड़कियों की शादी का खर्चा उठाएगी, पूरे देश की बिरादरी को लगभग 7 महीने पहले इसलिए इसलिए आगाह किया जा रहा है। कि आप सब अपने अपने गांव, कस्बे और शहर की गरीब और बेसहारा, यतीम शादी लायक लड़कियों के रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दें , जो भी इस काम में तंजीम की मदद करेगा अल्लाह उनको भी इसका अजर देगें, इसलिए आप सभी हजरात से पुरखुलूश गुजारिश है कि ऐसी गरीब बच्चियां की 12 नवंबर ( मुल्तानी - डे ) के इस मुबारक मौके पर होने वाले इस प्रोगाम की तैयारियां शुरू करें और इस प्रोगाम को कामयाब बनाने में शादी के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने शुरू करें। जिन लडकियों की शादी तंजीम कराएगी उन सभी लडकियों के रिश्ते लड़की के घर, परिवार, खानदान, रिश्तेदार खुद तय करेंगे, तंजीम सिर्फ़ शादी का खर्चा उठाएगी और जिस शहर की ज्यादा लड़कियां होगी उसी शहर या आसपास के शहर में एक ही बारात घर में सभी 12 लड़कियों की शादी का इंतजाम किया जाएगा, इस मुहिम में अपने अपने घर पर शादी के लिए कोई मदद, इमदाद, खर्चा नही दिया जाएगा, इस नेक काम में बिरादरी के जितने ज्यादा से ज्यादा तादाद में खिदमतगार हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खिदमत देना चाहे ऐसे शख्स हमारे मोबाईल नंबर पर मैसेज या कॉल करके अपना नाम लिखवा दें । 12 लड़कियो की एकसाथ शादी करना कोई छोटा काम नही और अगर आप और हम सब मिल जुलकर इकट्ठा होकर इसको अंजाम दे तो कोई बहुत बड़ा काम भी नही , लडकियों को ज़रूरी सामान, मेहमानों का खाना और तोहफ़े वगेराह सहित इस पूरे मिशन की मुकम्मल जानकारी इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन नियुक्त होते ही उनके जरिए आप तक पहुंचती रहेगी,सिर्फ़ ओर सिर्फ मुल्तानी लोहार बिरादरी के इस गरीब लड़कियों की शादी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए देखते है कितने सच्चे खिदमतदार आगे आकर हमारा हाथ पकड़कर साथ निभाते है।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment