बेहद गम के साथ लिखना पड़ रहा है की उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के क़स्बा बड़ौत के बिजरोल मोड़ अग्रसेन मूर्ति के पास रहने वाले जनाब इस्लाम साहब उम्र लगभग 83 साल का आज बा तारीख 30 जून दिन इतवार को अल सुबह लगभग साढ़े तीन बजे इंतकाल हो गया ये कुछ दिनों से बीमार थे और हॉस्पिटल में भर्ती थे। मरहूम जनाब हाजी बशीर मूल रूप से मलकपुर के थे और काफ़ी टाईम पहले बड़ौत आकार बस गए इनके 4 लड़के हुए जिनमे मरहूम मोहम्मद इस्लाम, मरहूम मो0 सत्तार, मरहूम मो0 इकबाल, मो0 युनुस है। बड़ौत में यह परिवार कारखाने वालो के नाम से मशहूर है। आज इंतकाल फरमा गए जनाब मो0 इस्लाम साहब के 9 बच्चें जिनमे 5 लड़के और 4 लड़कियां हुई बेहद सादगी और भोलेपन वाले मो0 इस्लाम साहब का इस फानी दुनियां से अचानक चले जाना बिरादरी के लिए बेहद गमगीन है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन ही है। बाद नमाज़ ए जोहार इनको फूंस वाली मस्जिद के पास वाले कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक, हम सब अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment