देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिवर्ष 17 जून को यौमें तसीश "मुल्तानी स्थापना दिवस" बड़ी धूमधाम से मनाती है। इस दिन तंजीम से जुडे मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी जहां जहां भी निवास करती है। सब मिल जुलकर अपने अपने शहरो में पैड पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण देते है और सरकार की पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाते है। इसी कड़ी में इस साल 17 जून को ईद उल जुहा का त्यौहार होने के कारण तंजीम ने इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया था । आज MSCT के राष्ट्रीय चेयरमैन मो0 आलम ने हाफ़िज़ उवेश, जनाब बशीर साहब व मौ० अम्मार आदि के साथ दिल्ली सीलमपुर रेड लाइट , आसाराम त्यागी रोड पर सात आठ फ़ुटे नीम के पेड़ लगाए इसी के साथ-साथ वीर अब्दुल हमीद व भीम राव अम्बेडकर पार्कों में नीम के छाँव वाले पैड लगा कर मुलतानी स्थापना दिवस मनाया । मुल्तानी समाज न्यूज दिल्ली से पत्रकार अज़हर मुल्तानी की रिपोर्ट
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment