बेहट- कड़कड़ाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, गर्मी के चलते राहगीर भी परेशान है। ऐसे में कस्बे के शाकुम्भरी रोड मिर्ज़ा मुजीब की दुकान के सामने छबील लगाकर मिर्ज़ा मुजीब फैसल जमील मिर्ज़ा व बिरादरी के युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। तापमान में लगातार वृद्धि होने के साथ भीषण गर्मी में कड़कड़ाती धूप, गर्म हवाओं से लोग परेशान है।
इस दौरान मिर्ज़ा बिरादरी के युवाओं ने, बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रालियों, रिक्शा, बाईकों व कारों आदि वाहनों को रुकवाकर लोगो को शरबत पिलवाया।जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिली युवाओं ने अपील करते हुए कहा की हमे समय समय पर लोगो की ऐसी ख़िदमत करती रहनी चाहिए। इस दौरान दाइम मिर्ज़ा, आसिम मिर्ज़ा, ज़ैद सुहैल, फाज़िल मिर्ज़ा, अब्दुल आहद, असद मिर्ज़ा, जावेद मिर्ज़ा,अब्दुल कादिर, अब्दुल मालिक,सूफ़ी अनस मिर्ज़ा, असद अतीक आदि मौजूद रहे ,पूरी मेहनत और लगन के साथ इसको अंजाम दिया ।इस ख़िदमत को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया ।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment