Wednesday, September 25, 2024

ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी ने ज़िला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, अमन शांति सदभावना बिगाड़ने वाली संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु रखी मांग,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

अजमेर,ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में एक ज्ञापन ज़िला कलेक्टर को दिया गया,

इस अवसर पर अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने बताया की अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा साहब हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला की दरगाह जो विश्व भर में शांति अमन भाईचारे हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है, उसी के खिलाफ कुछ संगठन अजीब अजीब दावे करते हैं, पूरी दुनिया व सभी इस मरकज के बारे में जानते है बरसों से हरदौर के हुक्मरानों ने इस दर पर अपनी हाजिरी दी है,

आज समाचार पत्रों के माध्यम से हमें मालूम चला कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दरगाह को मंदिर बताया गया और और एक किताब का जिक्र किया गया जिसका कोई तथ्य नहीं है, ऐसे में यह दावा सरासर गलत है सिर्फ वह अपना विषैलापन दर्शाने के लिए वह इस तरह का दावा कर रहे हैं जो कतई सही नहीं है,हमारा संस्थान ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी महामहिम राष्ट्रपति जी से गुजारिश करता है कि इस तरह के संगठन और इस तरह के लोग जो की झूठे दावे और अफवाह फैलाकर देश की अमन शांति को खराब करते हैं, बरसों से बड़े से बड़े इतिहास कारो ने भी ऐसी कोई किताब या ऐसा कोई जिक्र ख्वाजा साहब की दरगाह के लिए नहीं किया है और किसी भी इतिहासकार ने नहीं लिखा है तो फिर ऐसे संगठन किस विषैली मानसिकता की वजह से ऐसे दावे कर रहे हैं क्या वजह है ऐसे संगठनों को तुरंत प्रभाव से बेन करना चाहिए व इन के खिलाफ सख्त कानूनी प्रतिक्रिया अपनानी चाहिए 

अतः महामहिम से निवेदन है इस पर संज्ञान लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें,

No comments:

Post a Comment