Friday, September 6, 2024

विद्युत विभाग ने पोलट्री व्यवसाई को थमाया 5साल पुराने मीटर का 1,22000/- का बिल,5साल पहले डिमांड पर जमा कराये थे 1,73000/- विधुत कनेक्शन काटा,नहीं हो रही कोई सुनवाई,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

पारोली (भीलवाड़ा)राजस्थान में एक बड़ा ही दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है राजस्थान से मोहम्मद यूनुस पिता कमल जी पता पारोली तहसील कोटरी भीलवाड़ा शाहपुरा का यह विद्युत बिल कलेक्शन का 5 साल पुराना मामला है 5 साल पहले इन्होंने पोल्ट्री फार्म के लिए जो उसके नियम अनुसार बिजली कनेक्शन लिया था 5 साल बाद विद्युत कनेक्शन विभाग ने उनका बिल ऑडिट करके 1,22000 का भेज दिया और उनका विधुत कनेक्शन काट दिया,



पीड़ित यूनुस जी से जब हमारे संवाददाता ने बात करी तो उन्होंने सारे कागज हमें दिखा और हमारे संवाददाता को बताया कि मैं नियम अनुसार ही कनेक्शन लिया था, व उस समय 2019 में 1,73735/- का डिमांड जमा कराया था 



तो ऐसा कैसे हो सकता है,मेरे पास सारे कागज मौजूद है और अब यहाँ लगातार विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है,अजमेर विद्युत वितरण निगम के आला अधिकारियों से हमारी टीम गुजारिश करती है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर जो सही निष्पक्ष हो जांच करके उनके हक में फैसला करे,क्योंकि सारे कागज उनके पास मौजूद हैं,मोहम्मद यूनुस जी के मोबाइल नंबर 9783207668 है, इस नंबर पर सम्पर्क कर के पूरी जानकारी ली जा सकती है,

No comments:

Post a Comment