Sunday, October 13, 2024

मुल्तानी अहिंगरान सेवा सोसायटी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का हुआ पोस्टर विमोचन

हाजी अब्दुल हफिज ने बताया कि भीलवाड़ा में समस्त पंच मुल्तानी लुहार के जेरे एहतमाम होने जा रहा मुल्तानी अहिंगरान सेवा सोसायटी के नेतृत्व मे चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को होने जा रहा चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मुल्तानी युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है पोस्टर विमोचन में मोहम्मद इदरीस,अब्दुल रशीद,अल्ताफ हुसैन,हाजी सलाम,अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद इलयास,मोहम्मद अनीस,सद्दाम हुसैन मुलतानी समाज के खिलाड़ी व आयोजन समिति के सदस्य पोस्टर विमोचन कार्यकम में मौजूद थे ।।
#multanisamaj
8010884848

No comments:

Post a Comment