बेहट - एएमयू के संस्थापक सर सयैद अहमद खान जयंती पर कस्बे की शिक्षण संस्था एस एस जूनियर हाई स्कूल में सर सयैद डे का आयोजन किया गया- जिसमें गोष्ठी का आयोजन, व सांस्कर्तिक कार्येक्रम कर छात्र छात्राओं को सर सय्यद अहमद खान के बारे में बताया गया।
साथ ही सहारनपुर से मिर्ज़ा बिरादिरी के सदर हाजी कासिम हाजी कासिम साहब, हाजी तौकीर साहब,अब्दुल खालिक साहब,मास्टर अरशद मिर्जा , इकबाल साहब, शमीम अख्तर साहब,अफजाल मुगल साहब,असलम मिर्जा साहब,आकिल जैन साहब,शाहनवाज साहब,एडवोकेट शकील साहब, वगैराह।