Thursday, October 24, 2024

Ventilator क्या है ?

इटली में 93 साला बूढ़े के हस्पताल में स़ेह़तयाब होने के बाद हस्पताल इंतज़ामिया ने उस बुज़ुर्ग को बताया के एक दिन के ventilator के इस्त़ेमाल की क़ीमत अदा करें, बूढ़ा शख़्स यह सुनकर रोने लगा। डॉक्टर ने उससे कहा के आप ना रोएं हम आपसे बिल के पैसे नहीं लेंगे। बूढ़े ने जो कहा उसने तमाम डॉक्टर्स को रुला दिया। बूढ़े आदमी ने कहा, "मुझे जो पैसा देना है उसकी वजह से नहीं रो रहा हूं। मैं सारे पैसे अदा कर सकता हूं। मैं इस लिए रो रहा हूं के मैं 93 सालों से ख़ुदा का दिया हुआ सांस ले रहा हूं, लेकिन मैंने उसके लिए कभी कोई क़ीमत अदा नहीं की है। मैंने एक दिन के लिए हस्पताल में ventilator इस्ते़माल किया और उसके मुझे 500 डॉलर देने  देने पड़ रहे हैं। क्या आप जानते हैं के मैं ख़ुदा का कितना मक़रूज़( कर्ज़दार ) हूं ? मैंने ज़िन्दगी में कभी भी ख़ुदा का शुक्रिया अदा नहीं किया लेकिन फिर भी वोह मुझे 93 साल तक सांसें देता रहा
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment