Saturday, February 26, 2022

बड़ा सवाल: क्या जनपद मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद की सुनवाई के लिए कोई भी धार्मिक संस्था या जिम्मेदार नहीं बचा!


दबंगों ने मस्जिद के एक रास्ते को किया सील, इनके आगे आने से क्यों डर रहे धार्मिक जिम्मेदार? क्षेत्रवासी बोले,"जब किसी में उक्त दबंगों का विरोध करने की हिम्मत नहीं तो मस्जिद कर दी जाए इन्हीं ठेकेदारों के नाम, दबंगई के बल पर ठेकेदार कर रहे मस्जिद में मनमानी, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा विवाद, दबंगों ने जारी किया फरमान, कौन कौन सी बिरादरी के लोग मस्जिद  अदा कर सकेंगे नमाज़, मुज़फ्फरनगर:- यूँ तो शहर के मीनाक्षी चौक पर प्रत्येक सप्ताह अजीबो गरीब संस्थाओं के नाम के पोस्टर चस्पाए जाते हैं। जिस पर अपने फोटो लगाए तथाकथित समाजसेवी खुद को मुस्लिम बस्ती का रहनुमा घोषित करने में लगा रहता है। लेकिन उनमे से एक भी कथित समाजसेवी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अपने क्षेत्र की एक मस्जिद का मामला सुलझा सके। कारण है मस्जिद की जगह पर कब्ज़ा करके अपनी बैठक जमाये दबंग। नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में बहुचर्चित मस्जिद जिसमें आए दिन क्षेत्र के दबंग तथाकथित ठेकेदारों की मनमानी से क्षेत्रवासी त्रस्त आ गए हैं। कल भी मस्जिद के अंदर मारपीट करने वाले आरोपियों का शहर कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ से 151 में चालान किया गया था। लेकिन पुलिस का खौफ न मानते हुए आज उक्त दबंगों द्वारा बिना किसी की राय मशवरा के मस्जिद के एक रास्ते को जबरन सील कर दिया गया।

उक्त दबंगों द्वारा हमेशा मस्जिद में मनमानी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। यही परिवार तय करता है कि मस्जिद में कौन नमाज पढाएगा, किस वक्त नमाज अदा की जाएगी, और कौन अजान सुनाएगा। यहां तक की मस्जिद में कौन सी बिरादरी के लोग नमाज पढ़ने आ सकते हैं, ये सब फैसले लेने का अधिकार मात्र एक परिवार को है। यदि कोई इन सभी तुगलकी नियमों का विरोध करने का प्रयास भी करता है तो कल (शुक्रवार) की भांति उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट गाली-गलौज इत्यादि कृत्य मस्जिद के अंदर ही किए जाते हैं। लेकिन मुस्लिम समाज को बदनाम कर रहे हैं इन तथाकथित ठेकेदारों के विरोध में आवाज उठाने वाला एक भी व्यक्ति या एक भी संस्था अभी तक सामने नहीं आई है। क्षेत्र में इस मस्जिद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।  यदि प्रशासन या जनपद के जिम्मेदार मुस्लिम संस्था या समाजसेवी इस पर गौर ना दे तो जल्द ही किसी बड़े विवाद की खबर सुनने को मिल सकती है। क्षेत्रवासी उक्त परिवार के उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment