Saturday, February 26, 2022

15,000 MBBS छात्रों में से कितने हैं जो यूक्रेन की सेना में भर्ती होकर Emmergency Medical Care देने में मदद कर रहे हैं....जिस देश ने आपको मेडिकल डिग्री दी उसे बुरे वक्त में छोड़कर भागना वीरता नहीं है कायरता है।


कुछ लोग तर्क दे रहे हैं कि यूक्रेन फ्री में नही पढा रहा, फ्री में तो आपको भारत के मेडिकल कॉलेज में भी प्रवेश नही मिलता है, एक चिकित्सा छात्र का प्रथम धर्म क्या है ?  उन्हें मेडिसिन की बेसिक जानकारी है,वह लोग घायल सैनिक, civilian की मरहम पट्टी, IV Drip, सहित पेनकिलर, एंटीबायोटिक दे सकते है, हेल्थ कैम्प्स पर बमबारी नही होती है,यह अंतरराष्ट्रीय कानून है,इस प्रतिकूल समय मे यूक्रेन की जनता का विश्वास जीतें, उस देश ने अपने हिस्से की 15,000 मेडिकल सीट्स आपके बच्चों को दी हैं,क्या आप कभी कल्पना कर सकते है कि आपके देश के मेडिकल कॉलेज की 15,000 MBBS, MD सीट्स आप अमेरिका, यूरोप, रशिया, नेपाल, श्रीलंका, भूटान,अफगानिस्तान,के बच्चों के लिए छोड़ सकते हैं।उस देश मे रहकर आप डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर रहे है, जहाँ भारत के प्राइवेट कॉलेज आपसे 60-90लॉख MBBS कोर्स की फीस वसूल रहे है वही आपको यूक्रेन 15- 20 लॉख में MBBS करा रहा है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment