Friday, December 2, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन दिल्ली स्टेट,जनाब नूर अहमद, इस फानी दुनिया को हमेशा हमेशा के अलविदा कह गए

 


बड़े दुख से इत्तला दी जा रही है, हमारी बिरादरी की अज़ीम शख्सियत का आज बा तारीख़ 3 दिसंबर 2022 को अल सुबह तकरीबन 5 बजे जाफ़राबाद, दिल्ली में अपने घर पर अचानक हार्ट अटैक आ जाने पर जनाब नूर अहमद (ताले वाले)  जो कि ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे , उन का इन्तक़ाल हो गया है , तदफ़ीन क़रीबी क़ब्रिस्तान सीलमपुर में आज बा तारीख़ 03-12-2022 को बाद नमाज़ - ए - असर होगी ।  जनाब नूर अहमद साहब बिरादरी से बड़ा ही जुड़ाव रखते थे। और हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। मुल्तानी बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में  दिल्ली स्टेट के उपाध्यक्ष के औहदे पर थे । अल्लाह इनकी मग़फ़िरत फ़रमाएँ और सब अज़ीज़ों अकारिब को सबरे-जमील अता फ़रमाएँ॥ मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट दुःख की इस घड़ी में गमजदा परिवार के साथ खड़ा है। और ट्रस्ट का हर सदस्य इनकी मगफिरत के लिए दुआएं करता है। 

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment