Wednesday, December 21, 2022

♨♨ *HAJ 2023* ♨♨


हज कमेटी ऑफ इंडिया की जानिब से वर्ष 2023 में हज का इरादा रखने वाले हाजियों को सही मालूमात समय पर उपलब्ध करवाए जाने के लिए  Hajj 2023 जाने वाले आवेदन करता को इंतजार हो रहा है इस साल फार्म भरने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ हैं, जिससे यह प्रतित होता हैं कि इस बार फार्म भरने के लिये कम समय मिलने की संभावना हैं। इ‍सलिये जो भी हजरात वर्ष 2023 में हज का इरादा रखते हैं, वेे निम्‍न दस्‍तावेज तैयार रखे :-_*


*1️⃣ _पासपोर्ट (वैलिडिटी कम से कम 31 दिसंबर 2023 तक होना आवश्यक)_*


*2️⃣ _पासपोर्ट साईज कलर फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड)_*


*3️⃣ _ब्लड ग्रुप (यदि नहीं पता हो तो चेक करवाकर रख लेवें)_*


*4️⃣ _कवरहेड के बैंक की सेविंग अकाउंट की पासबुक या कैंसिल चेक_*  


*5️⃣ _पैन कार्ड (कम से कम कवरहेड का)_*


*6️⃣ _अपडेटेड आधार कार्ड_*


*7️⃣ _वारिस/नॉमिनी का नाम व मोबाईल नंबर_*


*8️⃣ _कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट_*


*9️⃣ _कवर हेड का मोबाइल नंबर_*


*🔟 _पासपोर्ट अगर दूसरे स्टेट का है, तो दूसरे स्टेट के जिस पते से आप फॉर्म भरना चाहते है, वहां का एड्रेस प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक खाता या कोई बिल वगैरह_*

*🌹 ज़मीर आलम मुल्तानी 🌹*

*🇮🇳 हज सलाहकार 🇮🇳*

*स्टेट हज कमेटी ऑफ इंडिया*

*8010884848*

*7599250450*

No comments:

Post a Comment