Friday, December 16, 2022

अजमेर, तारागढ़ पर रोप वे बनाने की क़वायद तेज़,......

 


अजमेर, राजस्थान 

*बिग ब्रेकिंग*


राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड की पहल पर युध्द स्तरीय काम शुरू 


तारागढ़ अजमेर को पर्यटन स्थल  विकसित करने की कवायद तेज


  तारागढ़ पर रोप वे बनाने के लिए जिला प्रशासन,वन विभाग एवं रोपवे निर्माण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया मौका मुआयना


 जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने ढाई दिन  का झोपड़ा से तारागढ़, कातन बावड़ी से तारागढ़, रिषी उघान से तारागढ़,फाईं सागर से तारागढ़ काजीपुरा से तारागढ़ का संभावित मार्ग किया चिन्हित 


  जिला कलेक्टर अजमेर श्री अंशदीप के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी श्री महावीर सिंह एवं सहायक वन संरक्षक श्री सुधीर माथुर के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने रोपवे  के लिए  की समीक्षा

No comments:

Post a Comment