बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन के तायाजाद भाई मेराजुद्दीन साहब खेड़ा वालों का आज बा तारीख़ 14/12/2022 को शाम के लगभग साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आने से घर पर मैट्रो पिलर न0- 398 नागलोई नंबर - 2 , दिल्ली में इंतकाल हो गया वो लगभग 60 साल के थे। अपने काम से काम रखने और हर किसी के दुःख दर्द और खुशी में शामिल होना उनकी आदतों में शुमार था । किसी के भी बुलावे पर वो हमेशा अपनी हाजिरी जरूर लगाते थे। भले ही उनको अपना कितना भी जरूरी और कीमती काम छोड़ना पड़ा और किसी के भी प्यार से न्यौता देने पर उन्होंने यह नही देखा कि मुझे जाना कितनी दूर है। संबंधों को जोड़कर रखने के लिए भले ही इन्हें
कितनी ही दूर जाना पड़े और आने जाने में किनते ही दिन लगे इन्होंने इस बात की कभी परवाह नही की यही कारण था । कि वो हर उस जगह शामिल होते थे जहां भी उनको बुलाया गया । हमेशा सादगी के साथ बिना किसी भेदभाव के हर किसी के काम करना उनकी आदतों में शुमार था। कल ( आज ) उनके अचानक हुए इंतकाल की खबर से घर में कोहराम मच गया जिसको भी खबर लगी वो ही उनके घर की और दौड़ पड़ा , मरहूम मेराजुद्दीन साहब मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली स्टेट के चेयरमैन जनाब हाजी सगीर हसन साहब के चाचा जाद भाई ने मुल्तानी समाज न्यूज को खबर दी और बताया कि मरहूम को कल यानी 15 दिसंबर 2022 को बाद नमाज़ - ए - जोहर उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे - ख़ाक किया जाएगा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर सदस्य दुःख की इस घड़ी में गमजदा परिवार के साथ है। और अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए - जमील अता फरमाए और मरहूम को जन्नत - उल - फिरदोश में आला से आला मक़ाम अता फरमाए आमीन.. सुम्मा आमीन
जनाजें की नमाज़ में शिरकत करने वाले हजरात किसी भी तरह मदद के लिए हाजी सगीर हसन साहब ( चेयरमैन ) मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली स्टेट , के मोबाइल नंबर 9210647786 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर लें ।
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment