मुल्तानी बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की दिल्ली शाखा में कार्यरत दो पदाधिकारियों ने एक ही महीने के अंतराल पर इस फानी दुनिया को अलविदा कह हमेशा हमेशा के लिए हमें छोड़कर चले गए नूर अहमद साहब निवासी जाफराबाद दिल्ली और आज सुबह इंतकाल फरमा गए जनाब मो0 फारुक साहब निवासी कबीर नगर, शाहदरा, दिल्ली
जोकि दोनों ही शख्सियाते मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में वाईस चेयरमैन दिल्ली स्टेट के अति महत्वपूर्ण पदों पर थे। 12 जून 2022 को मो0 आलम साहब की जब राष्ट्रीय चेयरमैन पद पर ताजपोशी हुई तो यह दोनों शख्सियते जाफराबाद, दिल्ली में हुए उस कार्यक्रम में मौजूद रही। बल्कि मो0 आलम साहब की ताजपोशी के लिए जो पगड़ी बांधी गई थी
वो मरहूम मो0 फारुक साहब ही लेकर कार्यक्रम में पहूंचे थे। आज मो0 फारुक का अचानक हमारे बीच से हमेशा हमेशा के लिए चले जाने पर पूरे मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए बहुत ही गम का दिन है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य इन दोनों पदाधिकारियों को हमेशा याद करता है और करता रहेगा और अल्लाह से हम सभी इनकी मगफिरत की दुआ करते रहने की इल्तजा करते है।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment