मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के देवबंद नायब सदर जनाब हाजी दानिश उमर साहब की बीवी अपने बच्चों को साथ लेकर अपने मायके रुड़की गई हुई थी। घर पर हाजी दानिश उमर अकेले ही थे।
हाजी दानिश उमर ईशा की नमाज़ अदा करने के लिए घर लॉक करके मस्जिद चले गए नमाज़ पढ़कर वापस लौटकर हाजी दानिश उमर
जब अपने घर वापस लौटे तो उनके घर से आग की भयंकर लपटे निकल रही है
और जोरदार धमाके हो रहे है। शोर मचाने पर उनके यहां पड़ोसी इकट्ठा हो गए और बामुश्किल आग पर काबू पाया
हाजी दानिश उमर ने मुल्तानी समाज न्यूज के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर में शॉट सर्किट से लगी
आग ने डबल बेड, एलसीडी, एयर कंडीशनर और सभी पहनने और ओढ़ने के कपड़े सहित बेशकीमती समान को स्वाहा कर दिया समय पर आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हाजी दानिश उमर साहब ने बताया कि इस हादसे में लगभग चार लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। दुखी मन से उन्होंने बताया कि घर को फिर से उसी कंडीशन में लाने के लिए लगभग इतने ही रूपये और खर्च करने पड़ेंगे मुल्तानी समाज न्यूज कड़कड़ाती इस ठंड के मौसम में हुए इस भयंकर अग्निकांड से बेघर हुए हाजी दानिश उमर के प्रति दिली लगाव रखती है और अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनको पहले से भी ज्यादा नवाजे और पहले से भी अधिक अपनी रहमतों की बारिश इन पर बरसाए... आमीन
आग लगने के बाद के फोटो और आग लगने से पहले की फोटो
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment