Sunday, January 8, 2023

देवबंद में जो सेमिनार हुआ था उसको जनाब दानिश उमर साहब ने ही कराया था


 अस्सलामु अलैकुम 

बेहद अफ़सोस हुआ सुन कर जनाब हाजी दानिश उमर साहब के माली नुकसान के बारे में मगर अल्लाह का शुक्र भी है के कोई जानी नुकसान से अल्लाह ने बचा लिया मैं  हाजी दानिश उमर साहब से मिर्ज़ा वैलफेयर सोसायटी के ज़रिये ही जनता हूँ कभी मुलाक़ात का सर्फ़ हासिल ना हो सका मगर इतना ज़रूर मालूम  है के देवबंद में जो सेमिनार हुआ था उसको जनाब दानिश उमर साहब ने ही कराया था और वो देवबंद से सभासद का चुनाव भी लड़ रहे हैं अल्लाह पाक कामयाबी अता फरमाए और जैसे सहारनपुर टीम उनका हाल जानने के लिए देवबंद पहुंची वो भी क़ाबिल ऐ तारीफ है  उनके ज़ज़्बे को सलाम  .......ख़ुशी में जाना अच्छी बात है मगर किसी के दुःख में शरीक होना ये और भी अच्छी बात है रामपुर टीम भी कोशिश करेगी इंशा अल्लाह हाजी दानिश उमर से मिलने की

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment