Friday, January 13, 2023

अम्मा बतूल का 125 साल की उम्र में हुआ इंतेकाल तीसरी पीढ़ी तक देखी पूरे होशोहवास में..


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला शामली के क़स्बा गढ़ी पुख्ता के राझड रोड़ निवासी मरहूम हाफ़िज़ सद्दीक साहब की अहलिया अम्मा बतूल का आज बा तारीख़ 13 जनवरी 2023 दिन जुमें में अभी अभी रात 8 बजे इंतेकाल हो गया है वो लगभग 125 साल की थी। इनके जनाजे की नमाज़ कल दिनांक 14 जनवरी 2023 दिन शनिचर को बस स्टैंड वाले मदरसे में अदा होगी 1900 के दशक में इनकी उम्र के सभी बड़े बूढ़े अल्लाह को प्यारे हो चुके यहां तक की 1978 में इनके शौहर मरहूम हाफ़िज़ सद्दीक साहब का इन्तेकाल हो चुका है। इनकी खानदान कुनबे की सभी जेठानिया देवरानियाँ और ननंदे की तो बात दूर इनकी खुद की 3 औलाद सहित दामाद तक वर्षो पहले इस दुनियां से विदा हो चुके है। बिरादरी मैं सबसे अधिक उम्र की अम्मा यदि इनको कहा जाए तो कोई आश्चर्य की बात नही होगी। अपने शौहर और सगी औलादो के अल्लाह को प्यारे हो जाने के बाद हरे भरे घर में छोटे छोटे पोते पोतियों के साथ अपनी जिंदगी काटकर अपनी जिंदगी को फिर नए सिरे से शुरू करने वाली अम्मा बतूल ने अंग्रेजी हकूमत से लेकर आजाद भारत तक सबकुछ अपनी आंखो से देखा है। पाबंदी के साथ पांचों वक्त की नमाज़ और रोजाना कलाम पाक की तिलावत करना तो इनकी आदतों में शुमार था । इसके अलावा अपने पूरे खानदान कुनबे की पूरी जानकारी सहित आसपड़ोस और कस्बे में अपनी जान पहचान वालो के सुख
 दुख की हर खबर पर इनकी पैनी नजर रहती थी। आज तक अम्मा को चश्में तक की जरूरत नहीं पड़ी जबकि आजकल तो छोटे छोटे बच्चों तक के चश्में लगे होते है। जाड़ दांत तक भी बिल्कुल सही थे। अल्लाह का शुक्र तो यहां तक रहा कि इस उम्र में भी इनको चलने फिरने मैं किसी सहारे तक की ज़रूरत नही पड़ी, अम्मा के बारे में वैसे तो जितना लिखो कम है लेकिन फिर भी इनके बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी पहुचाना हमारे चेनल का फर्ज़ है। अम्मा के बारे में पूरी जानकारी अलग से ख़बर बना कर ग्रुप पर जल्द ही शेयर की जाएगी 
अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फिरदौस मैं आला मकाम अता फरमाएं और घर वालो को सब्र -ए - जमील अता फरमाएं आमीन....

@Multani Samaj News

8010884848
7599250450


No comments:

Post a Comment