Sunday, January 22, 2023

मैसर्स न्यू सुपर इंजीनियरिंग वर्क्स की ओपनिंग सेरेमनी में MSCT के चेयरमैन ने भी की शिरकत


आज बा तारीख़ 22 जनवरी दिन इतवार को मोहम्मद अरशद साहब मोबाइल नंबर 9837517484 है। इन्होंने अपनी एक नई फैक्ट्री

लगभग 2500 वर्ग गज में कैलाशपुर (सहारनपुर) में ओपन की जिसकी आज ग्रांड ओपनिंग कुरआन खानी के बाद दुआओ के साथ

की गई और बाद नमाज़ - ए - जोहर के बाद ओपनिंग में पहुचे


मेहमानों को तरह तरह के खाने पेश किए गए इस कार्यक्रम में

बिरादरी की अजीम शख्ससियतो ने हिस्सा लिया आज के इस

कार्यक्रम में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब



मो0 आलम साहब ने भी शिरकत की और फैक्ट्री मालिक मो0

अरशद साहब और उनके घरवालों को मुबारकबाद देते हुए हौसला अफजाई भी की

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment