ITC कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता और इंटरनेशनल निशानेबाज मौहम्मद याकूब ने लंबी बीमारी के बाद कल बा तारीख़ 12 जनवरी 2023 की शाम अंतिम सांस ली और इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें बाद नमाज ए ईशा सुपुर्द ए खाक किया गया
ITC कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता और इंटरनेशनल निशानेबाज मौहम्मद याकूब थाना मंडी क्षेत्र स्थित मौहल्ला पक्का बाग चमन के मूल निवासी थे, जिन्होंने लंबे समय तक सहारनपुर की सिगरेट फैक्ट्री में अपनी सेवाएं दी और पिछले दिनों ही उन्होंने वीआरएस लिया था मरहूम मौहम्मद याकूब इंटरनेशनल निशानेबाज थे। कंई बड़े टीवी चैनल्स पर उनके प्रोग्राम दिखाए जाते थे।
बाइक पर सवार दोनों हाथ छोड़कर हवा में निशानेबाजी करने में उन्हें महारत हासिल थी, जिस कारण उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों गोल्ड मेडलस के साथ सम्मानित भी किया गया था। मरहूम मौहम्मद याकूब साहेब बहुत ही मिलनसार, खुश अखलाक सामाजिक शख्सियत के मालिक थे।
और पिछले काफी वक्त से वो बीमार चल रहे थे। जिस कारण उनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कल जवाब दे दिया था
और उनको सहारनपुर स्थित उनके थाना मंडी क्षेत्र स्थित पक्का बाग चमन में निवास पर ले आए, जहां कल 12 जनवरी 2023 दिन जुमेरात की शाम करीब 4:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment