Wednesday, April 26, 2023

बिरादरी को तोड़ने का नही जोड़ने का काम करें कुछ तंजीम राजनीति करके आपस में ही फूट डालने का काम करने बिरादरी को बिखेरने का काम कर रही है : मो0 आलम


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट संपूर्ण भारत वर्ष में मुल्तानी लोहार बिरादरी की सबसे बड़ी तंजीम के रूप बहुत वर्षों से काम कर रही है और यह देश की राजधानी दिल्ली से पंजीकृत है और 2015 से इस संस्था को आई एस ओ प्रमाणित किया गया है बिरादरी की देश की आई एसओ प्रमाणित इकलौती तंजीम है इस तंजीम के संस्थापक जमीर आलम मुल्तानी ने दिनांक 12 जून 2022 को मौ०आलम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी थी।



तब से इस तंजीम की कमांड उन के हाथों में है। मौ० आलम इस से पहले इस तंजीम में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करते चले आ रहे थे । राष्ट्रीय संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी ने उनकी योग्यता

ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौप दी थी , जिन्होंने  बिरादरी की भलाई और सुविधा के लिए तंज़ीम में बहुत से परिवर्तन कर दिए हैं ।

परन्तु देशभर में बिरादरी के बहुत से छोटे-छोटे, अलग-अलग प्रदेशों से रजिस्टर्ड तंजीमें बिरादरी के अनेकों व्हाट्सएप ग्रुप चला रही हैं , इन  संस्थाओं के चेयरमैन और पदाधिकारीयो के लिए मौ० आलम ने घोषणा की है कि बिरादरी की कोई भी तंजीम बिरादरी के लोगों को

सुविधा व लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस सबसे बड़े मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के व्हाट्सएप ग्रुप से कोई भी पोस्ट शेयर कर सकता है परंतु उसका कोई दुरुपयोग नहीं करेगा । 

खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की एक तंजीम के पदाधिकारियों ने बिना अनुमति के हमारे और हमारी तंजीम के नामचीन चेहरों के नाम (कुछ समय के लिए ) जोड़कर हमारे रिश्तों


की दुनियां के ग्रुप जैसा ही एक अपना अलग मैरिज ब्यूरो ग्रुप बनाया और उसमें हमारी तंजीम के सब नामचीन हस्तियों को उसमें शामिल करके हमारा बहुत जगह हवाला देकर उनके बच्चों के रिश्तों की

डिटेल मंगवा कर अपने मोबाइल के ग्रुप की जीनत बना लिया और प्रयास कर रहे हैं उन बिरादरी के बच्चों के रिश्तों के सम्बन्ध में केवल उन्हीं के लोगों को पता चले , बिरादरी की सबसे बड़ी तंजीम के लोगों से छिपा रहे हैं


और अपने इस प्रदेशीय ग्रुप से हमारे से लाभ उठाने के बाद हमें बिना कोई नोटिस दिए किसी अनजान को ग्रुप एडमिन बना कर हमें अपने इस ग्रुप से Exist कर दिया गया और हमारे ग्रुप से हमारे साथ

शामिल किए गए बिरादरी के नामचीन लोगों को अपने ग्रुप मैं ही रखा, जबकि बिरादरी के यह सब बच्चे हमारी आमत है उनमें से चंद बच्चों की पोस्ट किसी साहब ने हमें दी

जिसको हमने भारत के सबसे बड़े ग्रुप रिश्तों की दुनियां पर लगा दिया , ताकि बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन बच्चों की रिश्तों की सूचना पहुंच सके इन बच्चों की डिटेल जैसे ही हमारे ग्रुप पर पोस्ट हुई तो एक संस्था के अध्यक्ष और दिल्ली से एक पदाधिकारी व सहारनपुर से इस ब्यूरो को चलाने वाले अब्दुल खालिक साहब ने एडी चोटी का जोर लगाकर  इनकी पोस्ट रिश्तों की दुनियां के ग्रुप से हटाने के प्रयास किए

ताकि भारत के सबसे बड़े शादी के ग्रुप के लोगों को पता नहीं चलना चाहिए, और जब मन चाहे बच्चों को ब्लैक मेल कर सकें, हमें ऐसा लगा जैसे अब बिरादरी के शादी लायक बच्चों के रिश्तों की डिटेल सिर्फ उनके ग्रुप के लोग के ही अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते है। और सिर्फ़ ऐसे सभी रिश्ते जिनको यह दिखाना चाहे सिर्फ वो लोग ही देख सकें इनके व्हाट्सअप ग्रुप के अलावा अन्य लोग ना देख सकें,

संभव है कि इनका मक़सद दूसरी साइड से इन लोगों से रूपये पैसा बटोरना हो या उन बच्चों के परिजनों को धोखा देने की मंशा हो यह तो अल्लाह ही बेहतर जानते हैं। हमारा बिरादरी के इन महानुभावों से विशेष अनुरोध है कि यह लोग बिरादरी के लोगों को यह जरूर बताएं कि देश के सबसे बड़े रिश्तों की दुनियां ग्रुप पर पोस्ट किए जाने  वाले बच्चें इनके लिए अछूत क्यों है । आपका खादिम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 आलम

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment