Saturday, April 15, 2023

स्ट्रेचर पर जनाज़ा है और फर्श पर दस्तरखान बिछा है ये ही दुनिया है यह यूं ही चलती रहेगी यहां कोई आपका इंतजार नहीं करेगा तेरे दफनाने का भी नहीं तेरे जाने पर कोई खाना नहीं छोड़ेगा तेरे ना होने पर कोई जीना नहीं छोड़ेगा लिहाजा अपने यहां अपने वहां के लिए अमल कीजिए आपको क्या लगता है


आपके मरने के बाद आपके रिश्तेदार आपके दोस्त आप की औलाद आपके बहन भाई और क़ुरान पढ़ पढ़कर आपको बख्श वा लेंगे 

आपकी औलाद आपके लिए कुरान पढ़ेगी जो आज आपके कहने पर नमाज पढ़ने नहीं उठती है


 रिश्तेदार आपके लिए दुआ करेंगे जिनसे आपकी लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती यह दोस्त आपके लिए फातिहा पड़ेंगे

 जो आज दीन पर आने की वजह से आप का मजाक उड़ाते हैं



 यह बहन भाई आपके लिए सदका खैरात करेंगे जो ईद के ईद मिलते हैं 

ए भोले भाले इंसान ख़ुलूस के जमाने गुजर गए कयामत करीब है अफरा तफरी का दौर है

 यहां लोग जिंदो को भूल बैठे हैं मरने के बाद तुझे कौन याद रखेगा अपने अखिरत की फिक्र खुद करें अपने लिए खुद क़ुरान पढ़ें यही अक्लमंदी है 

और अपने हाथ से खैरात खुद करके रुखसत हो

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment